Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

ज़िन्दगी में यहां वहां भटके

 

 

ज़िन्दगी में यहां वहां भटके

क्या मिला अंत में बता खटके


आचरण में न बात ला पाये

वक्त जाया किया उसे रटके


आखरी जब उड़ान हो या रब

मन हमारा ज़मीं प ना अटके


वार पीछे से कर गये अपने

काश करते मुकाबला डटके


संत है वो कि जो रहा करता

भीड़ के संग भीड़ से कटके


राह आसान हो गयी उनकी

जो चलें यार बस जरा हटके


बोलना सच शुरू किया जबसे

लोग फिर पास ही नहीं फटके


आजमाना न डोर रिश्तों की

टूट जाती अगर लगे झटके


रहनुमां से डरा करो "नीरज"

क्या पता कब कहां किसे पटके

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ