कभी ऐलान ताकत का, हमें करना जरुरी है समंदर ओक में अपनी, कभी भरना जरुरी है उठे सैलाब यादों का, अगर मन में कभी तेरे दबाना मत कि उसका, आंख से झरना ज़रुरी है तमन्ना थी गुज़र जाता, गली में यार की जीवन हमें मालूम ही कब था यहां मरना ज़रूरी है किसी का खौफ़ दिल पर, आजतक तारी न हो पाया किया यूं प्यार अपनों ने, लगा डरना ज़रूरी है दुखाना मत किसीका दिल,खुशी चाहो अगर पाना ज़रा इस बात को बस, ध्यान में धरना जरुरी है कहीं है भेद "नीरज" आपके कहने व करने में छिपाना आंख को सबसे, कहां वरना जरुरी है
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY