241. आग वो ग़र फ़ैलती तो फ़ैल जाती..
.
by Nilesh Shevgaonkar (Notes)
.
रमल मुसद्दस सालिम
.
2 1 2 2, 2 1 2 2, 2 1 2 2
ख़ाक में ख़ुद को मिला डाला किसी ने,
ज़िन्दगी में सब लुटा डाला किसी ने।
.........
जान ली शायद ख़ुदा की सब ख़ुदाई,
उस को दीवाना बना डाला किसी ने।
.........
आग वो ग़र फ़ैलती तो फ़ैल जाती,
आँसुओं से पर बुझा डाला किसी ने।
.........
रेत पर लिक्खी हुई जैसे इबारत,
आज फिर सब कुछ मिटा डाला किसी ने।
.........
ये किसी की इंतिहा थी चाहतों की,
आज कोई ख़त जला डाला किसी ने।
.........
बेबसी की दास्ताँ ऐसी सुनाई,
आसमाँ का सर झुका डाला किसी ने।
.........
रेत में हाथों से घर अपना बनाकर,
फिर उसे खुद ही गिरा डाला किसी ने।
.........
इस क़दर वो आज हम से पेश आए,
राह से काँटा हटा डाला किसी ने।
.........
अब्र के मौसम उसे फिर याद आए,
नूर को फिर से रुला डाला किसी ने।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY