by Nilesh Shevgaonkar
...
झूठी थी उम्मीद सो टूटी रह गयी,
हांड़ी कुम्हार की बस फूटी रह गई।
...
आसाँ ना थी डगर राहे_इश्क की,
लंबे सफ़र में उम्र छोटी रह गयी।
...
रिश्तें किये कतआ दोनों ने मगर,
कैसे फिर इक डोर बिन काटी रह गई?
...
चौदस का चाँद था महबूब के लिए,
भूखी निगाह में बस रोटी रह गयी।
...
कब्र में घुटा था इक पल को दम मेरा,
माटी के मकां में फिर माटी रह गयी।
...
सिकोडता हूँ खुदको हर मुमकिन तरह,
चादर हरेक नाप से छोटी रह गयी।
................................................
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY