अशिक्षा है कारण पिछड़ापन-गरीबी का,पढ़ना जरूरी है आज की पीढ़ी का।
अंधविश्वास विद्यमान है अशिक्षा से,
इसे मिटाना तो जुड़ना होगा शिक्षा से ।।1।।
अच्छा गुण सीखनंै के योग्य है कोई अबस्था,
बालक,युबा हों,़,या हो प्रौढ़ाबस्था ।।2।।
जरूरत है लगन,मेहनत,और पढ़ने की,
ना डींग हाॅकनंे की लड़ने-झगड़ने की ।।3।।
उज्जवल भविषय होगा आनेबाली पीढ़ी का,पढ़ना जरूरी है आज की पीढ़ी का ।
शिक्षित-अशिक्षित ये शब्द दो अलग-अलग,
खुद अध्ययन कर देख लो, है दोनों मै कितना फर्क ।।4।।
शिक्षा से समस्या का हल होता सम्मान मिलता,
अशिक्षा से छूटते अबसर बहुत अपमान मिलता।।5।।
दलितों-दुःखियों,दुरात्माओं का उत्थान हो,
भारत की हर नारी को अक्षर का ज्ञान हो ।।6।।
अमल-सेवन त्यागकर मदिरा, तम्बाकू, बीड़ी, का, पढ़ना जरूरी है बर्तमान पीढ़ी का।।
ओम प्रकाश मिश्रा
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY