Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

कुछ बातें सफलता के नाम

 

 

जीवन का हर दिन चुनौतीपूर्ण होता है और हमारा हर फैसला हमारे आने वाले भविष्य की नींव होता है अब यह हमारे हर सही या गलत निर्णय पर टीका होता है की हमारा भविष्य उज्जवल होगा या हमारे लिए सिर्फ अँधेरा लेकर आएगा
किसी बात के होने या हो जाने में उतना ही अंतर है जितना धरती और आकाश में सपना देखना और वास्तव की धरती पर अपने सपने को जीना किसी युग परिवर्तन से कम नहीं होता
हर आँख सपना देखती है हर मानव अपने सपने को जीने की जी तोड़ कोशिश करता है पर ऐसा क्यों ? की कुछ ही अपने सपनो को जी पाते हैं अंतर यही होता है कोशिश तो होती है पर दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव उन्हें अपनी मंजिल पर पहुँचने से पहले हारा हुआ बना देता है
दृढ इच्छाशक्ति असंभव को भी संभव बनाने का बल रखती है कहते हैं where there is a will there is way ,but I can say where there is a strong will there is a way kyunki will to sabke pass hota hai per strong will kisi ek ke paas hota hai aur vahi iteehaas rachata hai.
हारना गलत नहीं परंतु हारे बिना जीत का स्वाद भी नहीं मिलता
हर हार अपने आप में जीत छुपाये होती है जरूरत होती है उसे परखने और पहचानने की
गलतियाँ करना मानव स्वाभाव है गलतियों से सीखना उच्च कोटी के मानव का स्वभाव है और गलतियाँ कर उसे स्वीकार न करना शैतानियत और अहंकार का प्रतीक ऐसे मानव को मारने की नहीं बल्कि दया औ करूणा की दृष्टी से देखना चाहिए क्योंकि उन्हें उनकी शैतानियत औ अहंकार ही मार डालते हैं

जीवन के प्रति हर मानव का अपना अलग दृष्टिकोण होता है कुछ लोग बुद्धि पर भरोसा कर अपना निर्णय लेते हैं कुछ ह्रदय से ,केवल बुद्धि या ह्रदय से लिए गए निर्णय अधिकतर गलत होते है और ९९ प्रतिशत मानव इस तरह के निर्णय से कष्टों का सामना करते हैं परंतु जो मानव ह्रदय औ बुद्धि दोनों के समिश्रण से अपने जीवन का फैसला लेते हैं वे ९९ प्रतिशत अपने जीवन में सफल होते हैं क्योंकि बुद्धि तार्किकता और ह्रदय भावना का प्रतीक है और जो दोनों के समिश्रण से अपने जीवन के फैसले लेते हैं वे कभी विफल नहीं होते इसके साथ ही दूरदृष्टि भी उतना ही महत्त्व रखती है भविष्य में होनेवाले परिणामों को ध्यान में रखकर लिया गए निर्णय कभी गलत नहीं होते जो और आज की पीढ़ी इस सोच से कोसों दूर है
मानव शरीर पंचभूतों से बना है अग्नि ,वायु ,मिट्टी (धरती ) आकाश औ जल अग्नि - ज्वलन ,वायु -कर्मशीलता ,धरती - धैर्य ,आकाश- विशालता तथा जल- निर्मलता का प्रतीक है जिस तरह सोना आग में तपकर खरा होता है उसी प्रकार अनेक कष्टों औ दुखों को सह कर मानव सच्चा मानव बनाता है बशर्ते इन कष्टों और दुखों से घबराकर वह अन्याय ,अधर्म ,अनैतिक ,क्रूरता तथा झूठ का मार्ग न अपनाये

 

 


धन्यवाद
मंजू राय

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ