निज संबंध निज का अकाल
निज बंधन निज का महाल
निज का ताल निज आत्मन
निज मोहनी निज पर प्रपात
निज केवल निज लंब-प्रलंब
निज दृष्टा प्रथम निज ही द्वंद
निज धरा निज अंबर असीम
निज जल-वायु निज की अगन
निज ही असीम निज का विस्तार
निज राज-काज निज ही उत्पात
निज विहीन निज का ये साक्ष्य
निज ही संभव निज ही प्रमाण
निज ही मुक्त निज अपरंपार
निज ही मुक्ति निज तेज धार
निज उज्ज्वल निज का चैतन्य
निज ही सत्य निज में है परब्रह्म
*
पंकज त्रिवेदी
02 जनवरी 2020
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY