यों मुझे शक से ना देखा कर तेरी गली आना हमने कब का छोड़ दिया ,
जबसे खुद साकी हुआ है पडोसी हमने तो मयखाने तक को छोड़ दिया ll
बहती हवाओं तक का रुख मोड़ने की कुरवत रखते थे हम तो पहले ,
रहने लगी है जब से माँ बीमार हमने तो परदेस जाना ही छोड़ दिया ll
लबों को सिल के भी पढ़ते थे तेरी मोहब्बत की आयतों को ऐ सनम ,
जब से हुई हैं नजरें कमजोर तेरी आँखों से उलझना तक छोड़ दिया ll
समन्दरों की कहाँ थी इतनी औकात कि हमें डुबोने तक को सोचता ,
जब से हारी तेरे प्यार की बाज़ी खुद को सिकंदर कहलाना छोड़ दिया ll
सहराओं की तपिश का गुमान था दोस्ती सूरज से जो थी अपनी "परिमल" ,
जब से सुनी भूखे बच्चों की रुदन खुद की अमीरी पे इठलाना छोड़ दिया ll
your comments in Unicode mangal font or in english only. Pl. give your email address also
new google top ad
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY