दसकंधर को मारकर,किया जगत उद्धार।
आज अनेकोँ फिर रहें,राघव लो अवतार।
राघव लो अवतार,अन्याय कैसा फैला।
उजली-उजली देह,मगर मनवा है मैला।
कह 'पूतू' कविराय,शुचिता लाइए अंदर।
प्रकटेँगे श्री राम,मरे पापी दसकंधर॥
पीयूष कुमार द्विवेदी 'पूतू'
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY