कच्चे घर के सामने पक्का घर इतराते हुये बोला ’’मै सीमेंन्ट के कारण मजबूत हुं।मेरे यहाॅ नींव में पथ्थर ,दीवार में ईट,चुनाई में रेत, छत में गिटटी ,काॅलम में स्टील लगा हैं तब जाकर बना हुं मै…’’.करीब 1,00000रूपए प्रति वर्ग फीट का निमार्ण हैं मेरा।कच्चे धर ने संतुष्टी से जवाब दिया….में रिश्तों के कारण मजबूत हुं….रिश्तो की मजबूत भावना की नीव में विश्वास का पत्थर, दीवार में त्याग की ईटें,चुनाई में सौहार्दकी रंेत ,छत में आत्मीयता की गिटटी काॅलम में कर्तव्यों का स्टील लगा हैंऔर यह अमुल्य निर्माण है। स्वाभिमान के साथ कच्चा घर खडा रहा । मलाल से पक्का घर सोचता रहा।
प्रेषक –प्रभा पारीक
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY