पुस्तक समीक्षा
रिमोट वाला सांप
लेखक- इंद्रजीत कौशिक
प्रकाशक- पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी व साहित्यागार द्वारा संयुक्त प्रकाशन पृष्ठ संख्या- 72
सचित्र बाल कहानियां
प्रकाशन वर्ष 2023
कीमत 200 रुपए
बाल कहानियों की सचित्र पुस्तक रिमोट वाला सांप जिसमें कुल अठारह बाल कहानियां समाहित हैंl प्रत्येक कहानी का विषय बच्चों से जुड़ा, रोचक, मनोहारी चित्रों से सजा हुआ हैl पुस्तक 'रिमोट वाला सांप' अपने नाम में रोचकता लिए,सुंदर कलेवर, मनोहर कवर पृष्ठ से सुसज्जित हैl इस पुस्तक की प्रत्येक कहानी को बच्चों के वर्तमान , भविष्य को ध्यान में रखकर लिखा गया हैl ऐसा लेखक ने अपने शब्दों में स्पष्ट कहा हैl इस पुस्तक की पहली कहानी ही बच्चों को आधुनिक तकनीक के गलत इस्तेमाल से होने वाली परेशानियों से सावधान कराती प्रतीत होती हैl कहानी बच्चों को आत्मरक्षा, सही सलाह के पालन के लाभ,आदि के प्रति सजग करती हैl बच्चों को वन देवी द्वारा मिलजुल कर रहने की सलाह देती कहानी असरकारक हैl चूहे द्वारा चश्मे की चोरी कहानी एक चुलबुली कहानी हैl
इंद्रजीत कौशिकजी ने इस पुस्तक में बच्चों को लुभाने वाली बातों को बहुत मोहक कल्पनाओं के साथ पर पिरोया है l जैसे बादल का काम पर लग जाना, अन्य बादलों के साथ बातचीत करनाl चूहे जैसे भोले जीव का नानी के घर जाने का प्रयास करनाl यह सब चुलबुली रोचक बातों से सजी कहानियां हैl इंद्रजीतजी ने गधे को परंपरागत तौर पर मूर्ख ही दर्शाया है पर एक अच्छी सीख के साथ कहानी में कुशलता के साथ पिरोया है l
लेखक ने कहानी के पात्रों के नाम बहुत रोचक रखे हैं l पुस्तक का प्रिंट अच्छा है शब्दों का आकर बच्चों के अनुरूप उचित हैl सीधी, सरल, धारा प्रवाह कहानियाँ , बातचीत की शैली में लिखी गई हैl कहानियों के माध्यम से छोटी-छोटी समस्याएं जैसे ऑनलाइन शॉपिंग की लत ,मोबाइल की आदत, होली जैसे त्योहार का बिगड़ा स्वरूप जैसे विषयों को कहानी के माध्यम से सुंदर प्रस्तुत किया है l
इस पुस्तक में लेखक ने बच्चों को सपने देखना और सपने सच करने के बीच के अंतर को बहुत ही कुशलता से दर्शाया हैl
मैं प्रभा पारीक इंद्रजीत कौशिक जी को उनकी इस पुस्तक के लिए अभिनंदन करती हूं l यह पुस्तक बच्चों के लिए वास्तव में उपयोगी सिद्ध होंगी lक्योंकि इसमें समाहित कहानियां रोचकता से भरी हैं और धीरे से कहानी के माध्यम से होले से थोड़ा सा ज्ञान, थोड़ी सी जानकारी और हलका हास्य भी लिए हैंl इंद्रजीत कौशिक जी को पुस्तक 'रिमोट वाला सांप' के लिए अभिनंदन और भविष्य में अच्छे बाल साहित्य की रचना के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती हूँ |
प्रभा पारीक
One attachment • Scanned by Gmail
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY