01.बड़ा सवाल
क्यों सूख गये कुएं
क्यों खोये ताल ?
☆☆☆
02.कुएं में बाल्टी
जब जब झुकती
भर के आती ।
☆☆☆
03. बूढ़ा तालाब
रो रो कर सुनाता
गाँव का हाल ।
☆☆☆
04. सूखे पोखर
गाँव के लोग दुःखी
जीना दूभर ।
☆☆☆
05. पेड़ व ताल
गाँव में बचपन
दिलाते याद ।
☆☆☆
06. कुएँ में साँप
टर्र.. भुला मेंढक
डरा सहमा ।
☆☆☆
07. ये पनघट
गोरी के हाथों छूट
ह.. टूटा घट ।
☆☆☆
08. गहरा ताल
कीचड़ से निकला
कमल नाल ।
☆☆☆☆
□ प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY