बलात्कार दिनोदिन बढते इस कुकर्म को कैसे रोका जाये , देश की एक युवती के लिए ये समझना मुश्किल है l रूह को कपा देने वाले इस शब्द के कानो में गूंजते ही दुनिया की हर एक स्त्री को एक हीन भावना सी होने लगती है , जब कोई युवती को बलात्कार की खबर सुनती है तो उस युवती की जगह अपने आपको रखकर देखती है, और इसलिए उसकी नेत्रों में उसको सहन करने वाली उस पीड़िता के लिए अश्रुधारा बह निकलती है l उसके जहन सबसे पहले उसकी हालत की छवि बन जाती है l
हाल ही में नई दिल्ली की सिविल लाइंस स्थित नामी सरकारी स्कूल में १२वी के छात्र ने केजी की छोटी सी बच्ची के साथ स्कुल के कमरे में बलात्कार किया , उसके बाद शायद उस राक्षस को तो कुछ फर्क न पड़ा हो , किन्तु हम उसके माता पिता और बच्ची की हालत से अंदाजा से लगा सकते है l उसके पिता को उसको लेने आने में थोड़ा सा विलम्ब क्या हो गया , उनकी की ये थोड़ी सी देरी उनकी बच्ची के लिए जीवन भर के लिए ऐसे गम को दे गई ,जिसकी तो उन्होंने कल्पना भी नही की थी l
क्या हालत हुई होगी उस पिता की जब वो उस बच्ची को लेकर स्कूल के गेट पर खड़ा होगा , उस अपराधी की पहचान करने के लिए जिसने उनकी हँसती खेलती जिंदगी में एक गम का ऐसा बीज बो दिया जो न जाने कब तक उसके जहन में रहेगा l जिस गेट पर वो उसे हर रोज ख़ुशी ख़ुशी छोड़ने आते होंगे ,आज वही उसी जगह पर उनकी आँखों से आंसू रुकते न रुक रहे होंगे l
और शायद हो सकता है , कल उसी जगह फिर उस बच्ची को स्कूल छोड़ने न भी आये , अब उनके मन में हर पल अपनी बच्ची को लेकर एक डर का साया उनके चारो तरफ घूमता रहे की कही उनकी बच्ची किसी खतरे में तो नहीं l
हमारे देश में आज देश के हर युवती के पिता के दिल के किसी कोने में इस डर के साथ जी रहे है , इस घटना के होने के लिए सिर्फ वो लड़का ही जिम्मेदार नहीं है , बल्कि उसके मन में इन चीजो को हद से ज्यादा भड़काने के लिए फिल्म इंटरनेट मोबाइल से लेकर फ़िल्मी अभिनेत्रियों की ऐसी तस्वीरें भी है l जिन्हे देखकर इन अपराधो की संख्या बढ़ती जा रही है l इसके लिए दोषी ऐसी चीजे बनाने वाले निर्देशक भी है ,जो इस तरह के गाने बनाते है l जिसमे चुंबनों को इन तरीको से फिल्माया जाता है , जिससे देश की युवाओ को इस बारे में उत्साहित करती है l देश के भोले भाले लोगो को स्त्री पुरुष के सम्बन्ध के बारे पहले इतनी जल्दी कुछ भी नहीं बताया जाता था , परन्तु आज टीवी इंटरनेट फिल्म में बारिश में फिल्माए गए गानो में अभिनेत्रीयों अभिनेताओ को इस दिखाया जाता है , जिसे देख कर देश के युवा किशोर उत्तेजित हो जाते है इसके लिए सरकार को भी ठोस कदम उठाने चाहिए और ऐसी चीजो पर रोक लगनी चाहिए सिर्फ पुलिस सुरक्षा बल बढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला व्यक्ति की सोच को बदलना जरुरी है l जब तक ऐसा नहीं होगा हर रोज इन् अपराधो की संख्या बढ़ती जाएगी और हम लोग हाथ पर हाथ धरे यू ही देखते रहेंगे l
Pragya sankhala
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY