बस गान तेरा ही करुँ
पथ भरा हो तिमिर से या रश्मियों से
हो भरा वह कंटकों से यासुमन से
जो तुम्हारे द्वार तक ले जाए मुझको
बस यही वरदान दो कि मैंसदा
उस पंथ पर ही पग धरूँ
बस गान तेरा ही करुँ
तीब्र लहरें हों भलेया शांत धारा
दीखता हो दूर कितना ही किनारा
आ रही हो रश्मि तेरी जिस दिशासे
बस यही वर दो उधर ही मैं सदा
नाव अपनी ले चलूँ
बस गान तेरा ही करुँ
नीद में होऊं भले या चेतना में
हर्ष में होऊं भले या वेदना में
एकपल भी भूल पाऊं ना तुम्हे
बस यही कर दो सदा ही मैं तुम्हारा
हर घड़ी सुमिरनकरुँ
बस गान तेरा ही करुँ
खींचती हैं ओर अपनीवासनायें
दंभ भी फुंफकारता है फन उठाये
बिद्ध हूँ मैं पाश में माया जगत के
बन्ध सारे काट दो कि मैं सदा
बस ध्यान तुम पर ही धरूँ
बस गान तेरा हीकरुँ
Comments
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY