कह मुकरी
Inbox | x |
| 10:56 AM (7 hours ago) |
|
कह मुकरी
खेलूं जिस से रंग हमजोली ,
घूमे जिसमें घर-घर टोली ,
संभले जिससे रंग हुड़दंग,
क्या सखि साजन , न सखि ढंग।
जिस पर कान्हा रास रचाये,
गोपी हमको रही बताये,
घायल कर दे चंचल चितवन ,
क्या सखि राधा ,ना सखि निधिवन।
जिससे हर्षित झूम चकोर ,
नाचे देख जिसे मन मोर ,
सुख पाता मन हर्षित "नंदा"
क्या सखि साजन ना सखी चंदा।
जिसके आते रौनक आये,
फौरन चहल पहल हो जाये,
जिसकी मीठी लगती झिड़की।
क्या सखि साजन, ना सखि लड़की ।
स्वरचित ,मौलिक रचना
डा.प्रवीण कुमार श्रीवास्तव."प्रेम" सीतापुर।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY