Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बहुत शोर है यहाँ

 

बहुत शोर है यहाँ
बहुत ज़्यादा
मैं कैसे वो आवाज़ सुन सकूँ
जो मेरे लिए है

 

 

कितनी ही देर कानों पर हाथ लगा
सब अनसुना करती रही
लेकिन
शोर इतना है कि मेरी हथेलियों को
भेद कर मेरे कानों पर बरस पड़ता है
मष्तिष्क की हर नब्ज़ थर्राने लगी है
नसों में आक्रोश भर गया है

 

 

अजीब शोर है यहाँ
जलन, ईर्षा, द्वेष, अपमान का,
भेदभाव का शोर
धधकता, जलाता शोर
इस तरहा बढ़ता जाता है कि
इच्छाशक्ति इसके प्रभाव से
क्षीण होती जाती है
कैसे सहन करूँ?
किस तरहा निर्वाह करूँ?

 

 

कई बार निश्चय किया
आवाज़ उठाऊँ, परास्त कर दूँ
इन कर्कश स्वरों को
पर अपनों से युद्ध,
जीतना और
शिकस्त देना आसान नहीं है

 

 

मन का एक कोना
रोता है, बिलखता है जो अक्सर
भय से, आश्चर्य से घटित हो रहे
सिलसिलेवार आघात पर चौंकता है

 

 

रोज़ सवाल उठता है
कैसे अपने ही
घातक प्रहार कर देते हैं मन पर,
ह्रदय पर, भावनाओं पर
जिसकी चोट सीधे आत्मा को लगती है
और जिसके ज़ख्म
गहरे बहुत गहरे होते जाते हैं
जो दुखते है, चुभते है और रिसते हैं

 

 

ये कैसा शोर और किस कारण
आपसी द्वेष, नासमझी या
आपसी प्रतियोगिता के कारण

 

 

अपनों का होना सहारा होना है या
इस प्रकार के बैर का होना
जैसे निर्रथक, खोखला, बेमायने और
बेमतलब होना……..

 

 

इस शोर को ख़त्म करना है
प्रयत्न बहुत हुए अब तक पर
अब प्रण करना है
इस शोर में
अपनी आवाज़ को बुलन्द करना है

 

 

हाँ अब.........
सब को ख़ामोश करना है …….…

 

 

 

--
प्रियंका सिंह……

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ