(पुष्प राज चसवाल)
कांपती दीवार पर
रेंगते नीले पीले साये
आशा खड़ी मलिन-सी
काला आँचल लहराये,
कुंठित भावना से भयभीत
हो रहा वर्तमान व्यतीत
पल-पल गलते
उहापोह की दलदल में
मैं, तुम और --- वह
चलते-चलते अनजाने में
यूं ही रहे बीत।
Powered by Froala Editor
(पुष्प राज चसवाल)
कांपती दीवार पर
रेंगते नीले पीले साये
आशा खड़ी मलिन-सी
काला आँचल लहराये,
कुंठित भावना से भयभीत
हो रहा वर्तमान व्यतीत
पल-पल गलते
उहापोह की दलदल में
मैं, तुम और --- वह
चलते-चलते अनजाने में
यूं ही रहे बीत।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY