Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

आज मेरे हाथ में कुछ ख़त पुराने लग गए

 

आज मेरे हाथ में कुछ ख़त पुराने लग गए
आँख में जितने भी आंसू थे ठिकाने लग गए |
*****************************************

जो कभी दिल में बसे अब दिल जलाने लग गए
बस यही गम था कि हम पीने पिलाने लग गए |

 

आदमी की फितरतों का क्या भरोसा है जनाब
बस्तियों के लोग ही बस्ती जलाने लग गए |

 

आपने जिनको चुना था रहनुमाई के लिए
किसलिए भेजा मगर करतब दिखाने लग गए |

 

बांटने में क्यूं लगी है ये सियासत देश को
देखिये कुछ लोग कातिल को बचाने लग गए|

 

कल अचानक राह में टकरा गए थे वो मगर
बात करना दूर वो नज़रें चुराने लग गए |

 

बस यही कुछ बरस पहले खो गया था दिल मेरा
ढूंढते ही ढूंढते अब तो ज़माने लग गए |

 

पूछ बैठे वो अचानक कल कहाँ थे "आरसी"
आदतन हम मुस्कुराए और जाने लग गए |

 

 

 

----आर० सी० शर्मा “आरसी”

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ