Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

ढूंढा किया मैं अक्सर परछाइयों में तुझको

 

ढूंढा किया मैं अक्सर परछाइयों में तुझको।
खोजा न अपने मन की अमराइयों में तुझको॥

 

कालिंदी कूल रज में, कभी मंदिरों के ध्वज में;
पर अपने साथ पाया तन्हाइयों में तुझको॥

 

तू बाँसुरी की धुन में, घुंघरू की रुनकझुन में;
मन बावरा सा ढूंढे शहनाइयों में तुझको॥

 

मैं शाख-शाख ढूँढूँ, तू पात-पात बैठा;
पाया है हर कली की अंगड़ाइयों में तुझको॥

 

साँसों में बस रहा तू, दिल में धड़क रहा तू;
पाया है हर अदा की रानाइयों में तुझको॥

 

जो मन के “आरसी” में, या आरसी के मन में;
डूबा तो उसने पाया, गहराइयों में तुझको॥

 

 

-आर० सी० शर्मा “आरसी”

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ