Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

मां

 

सरदी में झट से दे देती अपनी गरम रज़ाई मां
गरमी के भीषण झौकों में लगती है पुरवाई मां।

 

उधड़े-उधड़े से रिश्तों को भी कभी न फ़टने देती है,
करती रहती टांका-टांका उन सबकी तुरपाई मां।

 

बाबूजी कोहराम मचाते अक्सर दफ़्तर जाते जब,
टिफिन लगाती, कलम ढूंढती कभी नहीं झल्लाई मां।

 

भरती दादा जी का हुक्का दादी को भी नहलाती,
सम्बन्धों की भरपाई से कभी नहीं भरमाई मां।

 

कहते- कहते गज़ल “आरसी” अश्क आंख से बह निकले,
मां से बढ़कर कौन है जग में, आज बहुत याद आई मां।

 

 

-आर० सी०शर्मा “आरसी”

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ