Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

देव दूत उतरा धरती पर

 

देव दूत उतरा धरती पर

आसमान में चमका तारा,
चारों ओर हुआ उजियारा ।
देवदूत उतरा धरती पर
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥

जग की सोई किस्मत जागी ।
बेथलहेम हुआ बड़भागी ।
स्वर्ग उतर आया कुटिया में
बही प्रेम की पावन धारा ॥
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥

प्रेम दया करुणा का आगर ।
यीशु नाम है सुख का सागर ।
सबके पाप मिटाने वाला
है सुपुत्र ईश्‍वर का न्यारा ॥
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥

गिरे हुओं को गले लगाकर ।
मानवता का पाठ पढ़ाकर ।
सबको सच्ची राह दिखाई
दीन दुखी को दिया सहारा ॥
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥

बार बार हर कष्ट उठाया ।
सूली पर चढ़कर दुख पाया ।
पुनर्जन्म पाकर जीवित हो
प्रभु यीशु ने जगत उबारा ॥
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥

आसमान में चमका तारा ।
चारों ओर हुआ उजियारा ।
देवदूत उतरा धरती पर
मरियम ने जन्मा सुत प्यारा ॥
           - डाॅ. राम वल्लभ आचा
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ