Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

महावीर अवतारी

 

महावीर अवतारी

महावीर अवतारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
जिन प्रभु भव भय हारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥

दिया हमें मानुष तन प्यारा ।
लख चौरासी जनम उबारा ।
प्रभु ऐसे उपकारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
महावीर अवतारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥

सत्य अहिंसा मंत्र सिखाया ।
प्रेम अपरिग्रह मार्ग बताया ।
जैन धर्म सुखकारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
महावीर अवतारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥

जिन चरणों में ध्यान लगायें ।
निशदिन महावीर गुण गायें ।
पूजा करें तुम्हारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥

राग द्वेष को दूर भगायें ।
हृदय प्रेम रसधार बहायें ।
बनें वीरव्रतधारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
महावीर अवतारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥

न्याय नीति संयम अपनायें
दीन हीन को गले लगायें ।
होवें परहितकारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
महावीर अवतारी तुमको मेरा प्रणाम
तुमको लाखों प्रणाम ॥
- डाॅ. राम वल्लभ आचार्य
( वीनस रिकार्ड्स कं. द्वारा जारी केसेट " वीर गुण गावाँ " में संगीतकार कल्याण सेन के निर्देशन में पार्श्‍व गायक उदित नारायण के स्वर में सम्मिलित.)
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ