Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

पचपनवीं पुण्यतिथि पर नमन --लाल बहादुर शास्त्री

 

पचपनवीं पुण्यतिथि पर नमन -

संघर्षों की शौर्य किरण

संकल्पों के पथ पर जिसके
वामन जैसे बढ़े चरण ।
लाल देश के लाल बहादुर
संघर्षों की शौर्य किरण ॥

नहीं अहिंसा है कायरता,
जिसने जग को दिखलाया ।
प्रेम शांति का श्रेयस्कर पथ ही
जिसके मन को भाया ।
जिसके इंगित पर भारत ने
किया सर्वदा विजय वरण ॥
लाल देश के लाल बहादुर
संघर्षों की शौर्य किरण ॥

सत्य शील संयम मर्यादा
और धैर्य को अपनाया ।
राष्ट्रधर्म से डिगे नहीं
चाहे पग पग पर दुख पाया ।
दिये प्राण, पर आज़ादी का
कभी न होने दिया हरण ॥
लाल देश के लाल बहादुर
संघर्षों की शौर्य किरण ॥

सदा विश्व में स्वाभिमान से
जीना हमको सिखलाया ।
कभी अन्न के लिये किसी के
आगे हाथ न फैलाया ।
देश समर्थ बनाया लेकिन
नहीं किसी की गही शरण ॥
लाल देश के लाल बहादुर संघर्षों की शौर्य किरण ॥
                      - डाॅ. राम वल्लभ आचार्य
 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ