Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

नव वर्ष की किरण

 

press news political news paintings awards special edition softwares

 

 


newyear

नव वर्ष की किरण कुछ यूँ आए आतंक का ये अंधकार मिट जाए उषा जागे निशा भागे देख सके इन्सान कुछ और आगे  खुश हो न जाए मात्र तसल्ली पाके कुछ ठोस विचारों में भी वो झांके उत्साह की बयार  घर घर छाये आतंक का ........................ कोई न रोटी को तरसे खेतों में पानी समय पे बरसे मरे न किसान आत्महत्या करके माँ भारती की आंखों से न आंसू बरसे दुआ ये हमारी  काश कबूल हो जाए आतंक का ................................ दुनिया को राह दिखने वाला ख़ुद भटक गया अपने ही सपूतो के हाथों लुट गया जो था देश भारत प्रदेशों में बट गया इसीलिए बाहर वाला इज्जत पे दाग लगा गया  काश विश्व के मानचित्र पे भारत फ़िर मुस्काए आतंक का ............................. -----------------------------------------------------------
 
रचना श्रीवास्तव 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ