हमारा दिल नही है या, हमें कुछ गम नही होता।
जुबानें खोलकर बोलो, सडा आज़म नही होता।
सभी ब़िखरे हैं दुनिया में, चले हैं ढूँढने ईन्साँ;
अगर ईन्साँ यहाँ होते, यही आलम नही होता।
इधर है आम सीने का, पस़ीना तरबतर गोया;
जह़र बोते कब़िलों का, जह़र कुछ कम नही होता ।
कहाँ आज़ाद है कोई, मकानों में लगे ताले;
दुकानों में कभी कोई, कहीं हमद़म नही होता।
अरे ओ अश्कोंके सागर में, अक्सर डूबने वालों;
बहारोंको मनाने का, कोई मौसम नही होता।
- राज.
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY