Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

मैं नारी हूँ

 
मैं नारी हूँ
मेरे अंदर भी एक नरम दिल है
एक प्यारा प्यारा सा एहसास है
मैंने भी कुछ सुनहरे ख्वाब देखा है
पंक्षियों की तरह आसमां में उड़ना चाहती हूँ
आज समाज में नारी सम्मान विडंबना है
पुरुष प्रधान समाज से नारी मन आहत है
आज नारी ही नारी के कारण सबसे असुरक्षित है
कारण नारी ही नारी की शत्रु बन गई है
बेवजह ही नारी को आरोपित किया जाता है
जबरदस्ती झूठे लांछन लगाया जाता है
अपनी कोख से असह्य पीड़ा सह जन्म देती है
सीने को चीरकर दुग्ध की धारा बहाती है
सारा कष्ट सहनकर भी वो मरहम लगाती है
नारी है तो क्या गर्त में डाल दोगे
सारा समाज नारी को बोझ समझता है
गर्भ में ही मारकर दुनिया में आने से रोकता है
पुरुष के संरक्षण में प्रताड़ित पल्लवित होती है
मंदिर में नारी शक्ति की पूजा करता है
घर की नारी शक्ति को प्रताड़ित करता है
इंसानी पशुओं से मध्य अपने आप को बचाती हुँ
पुरुषों की कुत्सित निगाहों,फरेबी वादों 
हवसी नजर,दरिंदगी चालों, प्रेम से फुसलाते है
मीठी बातों के छद्म जाल में फंसाकर शिकार बनाते है
नारी की अस्मत को तार तार कर सड़कों में फेंक देता है
सिर्फ इसलिए कि मैं नारी हूँ
इसलिये सारे के सारे अधिकार पुरुष को है
मैं नारी हुँ इसलिये मेरी कोई महता नही समझते है
ऐ पुरुष प्रधान समाज के लोगों जरा ध्यान से सुनो
मैं ही प्रकृति हूँ,मैं ही सब हुँ,मैं ही रब हूँ,क्योंकि में ही नारी हूँ
मैं ही शिव,मैं ही शक्ति,मैं ही सुंदर,मैं ही अर्धनारीश्वर हुँ
नारी बिना पुरुष अस्तित्व विहीन शक्तिहीन है
मैं नारी हूँ

*****************************
राजेन्द्र कुमार पाण्डेय " राज "
प्राचार्य
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,
बागबाहरा
जिला-महासमुन्द ( छत्तीसगढ़ )
पिनकोड-496499

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ