हो गया हूं मैं थोड़ा इस जिंदगी से निराश,
पर कही जगी हुई है, मेरे अंदर थोड़ी आस
लाख कोशिशें कर ली मैने, वक्त पर किसका जोर है,
हाय तौबा मची जहां में, हर तरफ तो शोर है।
वक्त का आलम है ऐसा, कर दिया जिसने मजबूर,
खेला ऐसा खेल मुझसे, कर दिया अपनों से दूर।
चल रहा हूं यूं तो तनहा, न है मंजिल न ठिकाना,
चेहरे पर रखनी हसी है, कितना भी हो ठोकर खाना।
इन कटीले रास्तों पर जिंदगी जीने का ऐहसास
हो गया हूं मैं थोड़ा इस जिंदगी से निराश।
- रवि श्रीवास्तव
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY