Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अमृत

 

मिलते यहाँ अपने, कुछ पल का ये धोखा,
चलना अकेले ही , यह किस्मत का लेखा ।

 

आशियाँ जमीं पर, है फलक का निशाना,
निगाह में किसी की, खुद को तू किये जा ।

 

छोटा सा निकलेगा , हर गम का फ़साना,
दर्द दूसरे का भी, तू अपना कर जिए जा ।

 

न चाहत अब किसी को, न आगे भी होगी,
पड़ेगा खुद ही उठाना, अरमानों का बोझा ।

 

है ज़ख्मों का मेला, कर इतना ही भरोसा,
बस अश्कों को अमृत, समझ कर तू पी जा ।

 

 

' रवीन्द्र '

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ