आरज़ू -ए- हमराज़ है, रफ़्तार को जरा कम कर लो,
लम्बा है सफ़र जिंदगानी, रफ़्ता रफ़्ता गुजर कर लो।
है अनजान सी डगर , मुक़द्दम दिखता न कोई,
ख़तरे जान हैं बहुत , रात यहीं बसर कर लो ।
लेके निकले थे घर से, बारात जवाँ जज़्बातों की,
बोझिल न हो सफ़र , अरमान जरा कम कर लो ।
बैठो तो पहलू में जरा , सुकूँ कुछ दे सकूँ तुझको ,
हसरत है छोटी सी, दिल में मेरे तुम घर कर लो ।
तबीयत संभलती है यहाँ, फिजाओं में भरी मस्ती,
हसीं है अंजुमने कनीज़, इसे अपनी मंजिल कर लो ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY