Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

अहसान

 

करना मुझ पे , ये अहसान साक़ी,
जाम हो आख़िरी, तेरे नाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

हुआ मगरूर, करदे बदनाम साक़ी,
दे दिया दर्द तो, मिले आराम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

मुग़लत था जो, दे दिया दाम साक़ी,
ला पिला दे मुफ्त, एक जाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

बुला पास देकर, नया पैगाम साक़ी,
थका कर के, दूर का सलाम साकी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

कृष्ण क़ाबा में, मौला की है काशी,
दिखे हर शै, तेरी ही ग़ुलाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

मैख़ाने में तेरे, पुख्ता इन्तेज़ाम साक़ी,
गर्दे- रूह सफ़ा, हो गयी तमाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

ना रहे सर पे, कोई इलज़ाम बाकी,
दे अब ज़वाब, आया फ़रमान साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

न था मुख़ातिब, दे रहा तू जाम साक़ी,
इंतज़ार ताउम्र, जिंद हुई तमाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

छा रही मदहोशी, है सुरूरे-शाम साक़ी,
कहा बेखुदी ने , हो गया कलाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

मैँ मुंतज़िर-ए-नज़र, तू है इमाम साक़ी,
मयपरस्तों में अब, हो मेरा नाम साक़ी ।

 

करना मुझ पे , ये अहसान ....

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ