Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बात

 

तू तो सही, और न खता मेरी,
रिश्ते में क्यूँ खटास आती है,
महबूब न होना रुसवा मुझसे,
दिल से मेरे अरदास आती है ।

 

कभी गज़ल तो, नगमा कभी,
लफ़्ज़ों में निकल याद आती है,
महबूब न होना रुसवा मुझसे,
दिल से मेरे अरदास आती है ।

 

शोहरत तेरी अक़ीदत भी तेरी,
लेकर बशर कायनात आती है,
महबूब न होना रुसवा मुझसे,
दिल से मेरे अरदास आती है ।

 

है इनायत तेरी औ' रहमत भी,
क्यूँ गुनाहों की बारात आती है,
महबूब न होना रुसवा मुझसे,
दिल से मेरे अरदास आती है ।

 

बात नज़रों की या नज़ारों की,
सब बातों में तेरी बात आती है,
महबूब न होना रुसवा मुझसे,
दिल से मेरे अरदास आती है ।

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ