Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बिन तेरे

 

 

बर्क़ की बस्ती कहीं , बिन तेरे शहर में,
जल रहा ज़िगर यहीं, बिन तेरे शहर में ।

 

मौज़ सी उठती रही, हर कूचे या गली,
लगता अब दिल नहीं, बिन तेरे शहर में ।

 

रास्ते खुदगर्ज़ हैं, हर एक फ़िरदौस के,
डराती हर ड़गर नई , बिन तेरे शहर में ।

 

नादां हैं ख़्वाहिशें, न इश्क़ का है निशां,
आग है बुझती नहीं, बिन तेरे शहर में ।

 

और ना अरमां मेरे, एक हसरत है यही,
रु-ब-रु हो रूह कहीं, बिन तेरे शहर में ।

 

ख़ामोशी है बंदगी, इनायत ये शोर की,
वीरानी नज़राना सही, बिन तेरे शहर में ।

 

ख़्याल पुसोज़ नहीं, ग़ज़ल ये बनी नहीं,
तसव्वुर तक उठा नहीं, बिन तेरे शहर में ।

 

 

' रवीन्द्र '

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ