Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

बिसरा अंदाज़

 

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी,
मुस्करा भी दे अगर,
मान लूँ, तू है मेरी ।

 

अरमाँ आधे भी तेरे,
माना पूरे ना हुए,
होता अफ़सोस से क्या,
जिन्द है बाकी अभी ।

 

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी,
मुस्करा भी दे अगर,
मान लूँ, तू है मेरी ।

 

ये नयी बात नहीं,
मर्तबा पहले भी कईं,
होता रहता है यही,
भूली तुम याद नहीं ।

 

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी,
मुस्करा भी दे अगर,
मान लूँ, तू है मेरी ।

 

आजा आगोश में आ,
दिलको समझालें जरा,
होगा अब जतन नया,
ख्वाहिशें होगीं पूरीं ।

 

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी,
मुस्करा भी दे अगर,
मान लूँ, तू है मेरी ।

 

ये लो मैं मान गयी,
जीना भी जान गयी,
तुमसे कोई ना गिला,
मेरी हसरत थी बड़ी ।

 

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी,
मुस्कराओ अब तो प्रिय,
हो ख़ता माफ़ मेरी ।


छुटे न लब से हँसी,
भूल कर भी न कभी,
जिन्द जैसी भी हो ,
रहे उलफ़त से भरी ।

जाँ मेरी जिसमें फँसी,
जरा सी तेरी हँसी ।

 

 

 

रवीन्द्र कुमार गोयल

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ