उजाले सिमट कर, इन राहों में आ गये,
चिराग़ अंधेरों की, निगाहों में आ गये ।
कैसे करें शिकवा, उन की निगाहों से,
गुनाह अपने सारे , निगाहों में आ गये ।
खिज़ाँ औ' रुसवाई, समझा कि मजाज़ है,
अहसास सब तुम्हारे, फ़िज़ाओं में आ गये ।
फरियाद है राहों से, ले चलें मजिंल को,
फिर बिसरे लम्हात, हमराहों में आ गये ।
दे सको तो दे देना, तुम अहसान ना करना,
हम छोड़ के गम सारा , पनाहों में आ गये ।
( मजाज़ = illusive )
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY