दो जीव,
एक उपवन,
एक स्थावर,
दूसरा चेतन ।
पहला पाया,
सुगंध औ' मकरंद,
दूसरे के पास,
हुनर औ' पंख,
फ़ैलाने के लिए,
महक औ' आनंद।
परस्पर हुआ,
विनिमय विमर्श,
प्रेम आमंत्रण,
मधुर वार्ता,
अधर स्पर्श,
क्षणिक आलिंगन ।
सहमति सहर्ष,
जग हितकारी,
विरह- अवलंब,
प्रसन्न मन,
दोनों करते,
सुधा वितरण ।
दो जीव,
एक उपवन,
एक तितली,
एक सुमन ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY