Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

गोविन्दा आला

 

कहने को मालिक सबका, कहलाता माखनचोर था,
दिल चुराना फ़ितरत उसकी, सही में चित्तचोर था ।

 

रहा तो वही सबके भीतर, दिखता मगर और था,
सभी का राजदुलारा और प्रेमियों का सिरमौर था ।

 

दोस्तों से पूरी वफ़ा और दुश्मनों पर भी न खफ़ा,
हुआ सारथी जिस का, चर्चा उसी का चहुँ ओर था ।

 

वो प्रेम करने का नहीं, प्यार निभाने का दौर था,
क्या करें उसका भी, अंदाज़ समझाने का और था ।


जो गर्दिशों का हो आलम, वो आता है याद करने से,
है जश्न उसको आज, बुलाने का मौका कुछ और था ।

 

 

' रवीन्द्र '

 

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ