Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

हसरत-ए-पानी

 

कशिश-ए-इश्क़, सदियों पुरानी है,
रुकता नहीं वो, कोशिशें बेमानी हैं,
बहना है जीवन, रुके नाम पानी है,
मिलेगा समंदर, हसरते-ज़िंदगानी है ।

 

तर है वो इश्क़ में, गिला ना करता,
बहता हुआ वो, है हर ज़ख्म सहता,
घिसी पत्थरों पे, उसकी जवानी है,
मिलेगा समंदर, हसरते-ज़िंदगानी है ।

 

धूप ने देखो उसका बदन सुखाया,
बदली ने देखो बदल दी है काया,
बरसने से उसके, वसुधा सुहानी है,
मिलेगा समंदर, हसरते-ज़िंदगानी है ।

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ