Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

इल्ज़ाम

 

मुहब्बत पे अपनी, ये इल्ज़ाम आने लगा,
हर वक़्त अब ज़ुबाँ, तेरा नाम आने लगा ।

 

अज़ब सा दस्तूर है, मयकदा-ए-इश्क का,
हर तरफ है साकी, नजर जाम आने लगा ।

 

तन्हाई ओढ़ लेती, चुनरिया सुर्ख हिज्र की,
समझ कर श़मा, परवाना पास आने लगा ।

 

रेग के हर कण बसा, वक़्त का हर पल तेरा,
ख़ला भी खाली नहीं, ये अहसास आने लगा ।

 

महक में तसव्वुर मेरा, गुल हैं तेरे ख़्याल के,
मुअत्तर ना साँसे मेरी, ये इल्ज़ाम आने लगा ।

 

 

' रवीन्द्र '

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ