Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

ईमानदारी

 

यूँ तो मौजूद है हर शख्स में,
पर दिखती नहीं ईमानदारी ।
जगाते हैं अक्सर पराये दिल में,
खुद की जगती नहीं ईमानदारी।

 

कहने भर को बस है बेशकीमती ,
कौड़ियों में बिकती ईमानदारी ।
जो भी दिखता है बड़ा जितना,
उतनी सस्ती उसकी ईमानदारी ।

 

ख्यात होना है असली मक़सद,
पाने का ज़रिया है ईमानदारी ।
असल जिंदगी में तो यारों ,
मुफ़लिसी का है सबब ईमानदारी ।

 

कुछ हैं जो करते हिसाब बराबर,
बची जिनमे रब से वफ़ादारी ,
खुदा मुफ़लिसी को रखना कायम,
जिसके दम से है महफूज़ ईमानदारी ।

 

 

' रवीन्द्र '

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ