जो इक ख्याल तेरा, जीने का बहाना हो गया,
तसव्वुर में अक्स तेरा , हर अफ़साना हो गया ।
काबिज़ है नक्श तेरा, जहन के हर हिस्से पर,
लगता है तसव्वुर भी , तेरा दीवाना हो गया ।
मुसाफ़िर का है ये सफ़र, न है किसी की ख़बर,
करें अब किसको याद, जहां ये बेगाना हो गया ।
करेंगे याद मरते दम तक, कहा था ये एक बार,
निभाया मर कर भी, वादा जो पुराना हो गया ।
इंतज़ार पिघलती शमा, करार परवाना हो गया,
अब आ भी जा, लुत्फ़े-दीदार को ज़माना हो गया ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY