निकल कर वहाँ से, जहाँ ख़्वाबगाह है मेरी,
ख़ार के सायों भरी, देखा है कि राह है मेरी ।
अहले -वफ़ा है ख्वाब, वफ़ा की है अब तक,
छुपी ज़माने के लिए, ख़्वाबों में ईज़ा है मेरी ।
मैं भूल भी जाऊँ तो, क्या ये मुझे जीने देगें,
रज़ामंद हूँ हाथ इनके, डोर ज़िन्दगी है मेरी ।
मौला इन ख़्वाबों की, मेरे हिफाज़त करना,
वा-बस्ता इन ख़्वाबों के, हर इबादत है मेरी ।
गौर करना मेरे ख़्वाब, तेरे इशारे पे चलते हैं,
ख़्वाबगाह भी बंदिश में, ख़्वाब इन्शा है तेरी ।
खैरियत इन ख़्वाबों की, अब तेरा इख़्तियार,
ये ऐतबार है मुझको, इनपे भी है इनायत तेरी ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY