खुशनुमा सा माहौल गुम हो गया क्यों,
ख्वाहिशों ने खेल फिर शुरू किया क्यों,
खुशनसीबी ने इंतजार खत्म किया क्यों,
खुदा रहम करे, जीना दुशवार हुआ क्यों.
नहीं कोई अफ़सोस कि महफ़िल में पड़ गया हूँ अलहदा,
मुश्किल था हुजूम में रहना और समझना तेरा कायदा.
बरसेंगी इतनी नेमतें, बाकी ना कोई उम्मीद होगी,
एहतियात से हूँ बरसों से, कभी तो मेरी ईद होगी.
उमड़ के आयेंगें फिर, हर तरफ से अल्फाज़,
वास्ते दस्तूर ही सही, कोई तो कहें शाबाश.
जब मुक़ाम पे पहुँचा , तो उसे याद आया ,
मंजिल थी कोई और, जिसे वो छोड़ आया.
न मांग इतना कि कोई, जिंदगी से ही महरूम हो जाये,
मालूम है उसको भी , न होगी तेरी ये मांग आखिरी.
तेरा मुरीद हूँ क्योंकि तू, करता है मुरादें सभी पूरी,
आखरी ख्वाहिश है , रह ना जाये अब कोई बाकी.
- ' नसीब '
जो करीब है तेरे, उसमे खूबसूरती ज्यादा है,
नसीब तेरा है या उसका, कहना मुश्किल है ।
- ' बे-परवाह '
न राह की अड़चन, ना बना मेरा हमराह,
रहे तू अपनी जगह, मैं तो चला बे-परवाह ।
- ' ख़याल '
ख्वाबों से निकल कर, खुशनुमा सा ख़्याल आया,
मिलो तो कभी नूर से, ख्वाहिशों ने भी फ़रमाया ।
- ' रंग भेद '
रंग भेद नहीं , चुनाव की प्रक्रिया है,
श्वेत हुआ तो क्या, धुआँ तो धुआँ है ।
- ' पत्नी '
इंजीनियरिंग सेवा ब्लॉक्स में आधी तमाम होती है,
मुहब्बत सच्ची उसकी , जो ता-उम्र साथ देती है ।
- ' ओट '
उड़ाई जब किसी ने धूल तो उड़ी,
कर ओट में आँखों को, समझ मुड़ी ।
- ' फ़नकार '
सामने खड़ा हर कोई मददगार नहीं होता,
सर झुकाने भर से कोई शर्मसार नहीं होता,
शौक सिर्फ़ ज़रिया, फ़ुर्सते-लम्हात भरने का,
फ़ना कर दे फर्ज़ को, वो फ़नकार नहीं होता ।
- ' बहारे - शोख '
आपकी आँखों में सच का इकरार नज़र आता है,
हसीन अब ये नज़ारा - ए - संसार नज़र आता है,
ख़त्म हो गयीं रुसवाईयाँ, दरमियाँने खलिश की,
फिज़ाओं में फिर वही, बहारे-शोख़ नज़र आता है।
- ' मुक़म्मल '
गली ग़ुरबत से गुज़रा हूँ, अब तो आराम दे,
फ़कीरी हो मुक़म्मल, सब्र का सब सामान दे।
- ' कमज़र्फ '
कमज़र्फ हूँ मगर इतना इल्म है मुझे,
पनाह में तेरी ही सदा रहना है मुझे,
ख्वाहिशें सभी जरुरी हो रहीं है पूरी,
फिर किसी और से क्या लेना है मुझे ।
इश्क़ और हुस्न में , इश्क़ की अज़मत है,
इश्क़ है रखवाला, ये हुस्न की किस्मत है ।
अज़मत = Greatness, महानता
कलम भी तेरी , कूची भी तेरी,
कूचे से गुज़री, हर तस्वीर तेरी ।
ज़माने में जितने भी वाकयात होते हैं,
तेरे आने से पर्दे सभी के फाश होते हैं,
कैसे कर दूँ तुझे इस दिल से रुखसत,
पहलू में तेरे गुनाह सारे माफ़ होते हैं ।
मेरे महबूब ये माना कि मुहब्बत में गम ही गम हैं,
ज्यादा हैं अगर हद से, मेरे हौसलों से मगर कम हैं।
स्यामल तेरा आना , ज़माने को खल गया,
कोई दे दुआ झूठी , तो कोई हाथ मल रहा ।
' तक़दीर '
तुझे जिसने जिस भी नज़र से देखा है,
हाथ उसके तकदीर की वही रेखा है,
लेखा-ए-तक़दीर की फ़िक्र नहीं उसको,
ईमान से जिसने तुझे एक बार देखा है ।
' चिन्तन '
चिंता चिता सामान क्योँ, जब चिन्तन सुख आनंद,
निर्लिप्त भाव चिन्तन करे, तो चिन्तन मुक्तानन्द ।
' हमराज़ '
दो घड़ी रुकती है तो, अफ़साना निगार करती है,
क्या खूब है ज़िन्दगी, हमराह को हमराज़ करती है।
' कर्म '
कर्म ही मेरा ईश्वर, कर्म ही मेरी पूजा,
अर्पित करता तुझको, और दिखे न दूजा ।
' नाशाद '
तक़दीर नहीं ये ख़्वाब था जो टूट गया,
नादाँ ये समझा कि, रब उससे रूठ गया,
किसे क्या मिला, क्या बाते-इत्तेफ़ाक है,
यक़ीनन रहमत उसकी, क्योँ नाशाद है।
' वादा '
मिलते हैं अफ़क पे, ज्योँ फ़लक और ज़मीं,
मिलेंगे तुझसे भी, तसव्वुर में कभी यूँ ही ।
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY