Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

क्या होता जो यूँ होता -2

 

क्या होता जो यूँ होता,

 

 

मुख श्रृंगार जुगनू से करते,
चंदा माथे का टीका होता,
निशा नवेली दुल्हन बनती,
दिनकर उसका दूल्हा होता ।
.... क्या होता जो यूँ होता ।

 

 

तारा गण सब होते बाराती,
अरुणोदय शुभ मुहूर्त होता,
दूल्हा सजके आता घूँघट में,
ना दर्श निशा का वो पाता ।
.... क्या होता जो यूँ होता ।

 

 

पल भर में रस्में हो जाती,
निशा कहीं फिर खो जाती,
सूरज उसको ढूँढा करता,
साँझ तलक वो थक जाता ।
.... क्या होता जो यूँ होता ।

 

 

दिन गए निशा निकलती,
तब तक सूरज सो जाता,
विरह-मिलन का चक्र यहाँ,
समझ सभी को आ जाता ।

 

 

.... क्या होता जो यूँ होता ।

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ