Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

माँ

 

 

ममता का जो आँचल छूटा,
साया फिर दिखा न प्यारा,
तुमसा मैंने इस जग में ढूंढा,
मिला ना कोई मैं थक हारा ।

 

मिटिया की ये सारी काया,
रोम रोम में बसी है माया,
अन्तर्मन में भाव जो सच्चे,
अंश तुम्हारे उर भर पाया ।

 

तुमने इस पौधे को सहलाया,
आँसू पी कर पयपान कराया,
धरती माँ पर बोझ न बनना,
माँ तुमने मुझको सिखलाया ।

 

फ़र्ज़ निभाना औ' दर्द छुपाना,
जो दंश मिलें तो सहते जाना,
देखा है मैंने छुप छुप कर तेरा,
झूठा हँसना यूँ हीं मुस्काना ।

 

दर्द मिले तो तू याद आती है,
अब भी जीना सिखलाती है,
तेरी यादों के दम से मेरी ,
हरेक मुश्किल मिट जाती है ।

 

क्या मैं तुझको दे पाया हूँ,
किस्मत ऐसे ही भरमाती है,
अब तक भी इन यादों में तू,
जब आती है कुछ दे जाती है ।

 

 

' रवीन्द्र '

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ