Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

सफ़र

 

 

कहीं राग है, तो कहीं द्वेष है,
नहीं प्रेम तो, सिर्फ क्लेश है ।

 

 

दुःख है, दर्द का समावेश है,
जोश या गुरुर का आवेश है ।

 

 

इल्म है, हर मुल्क शरीफ़ है,
ना कोई, गुनाह में शरीक़ है ।

 

 

लोभ है या ज़ब्र ही अज़ीज है,
इंसा तेरा, हाल भी अजीब है ।

 

 

है गुफ़्तगूं, जमीं हो या आसमां,
सफ़र यहाँ, कोई ना महफूज़ है ।

 

 

सभी यात्रियों और
उनके शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना के साथ,

 

 

' रवीन्द्र ',

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ