Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

शायद

 

तुमने शायद चिराग को, बुझते हुये नहीं देखा,
फड़फड़ा कर परिन्दे को, उड़ते हुए नहीं देखा ।

 

 

उसकी यादों के नूर से, लेखनी में रोशनाई है,
क़रीब के उस चिराग को, जलते हुए नहीं देखा ।

 

 

हरा हो कर अक़सर, ज़ख़्म आज भी रिसता है,
जीने के लिए बेक़रार को, भरते हुए नहीं देखा ।

 

 

हर साँस को कमाया है, संघर्ष की कीमत पर,
ज़िन्दगी को उस साँस से, डरते हुए नहीं देखा ।

 

 

मेरे दिल की रोशनी था, वो ख़ास अज़ीज मेरा,
तुमने अपने अज़ीज़ को , मरते हुए नहीं देखा ।

 

 

तुमने शायद चिराग को, बुझते हुये नहीं देखा,
फड़फड़ा कर परिन्दे को, उड़ते हुए नहीं देखा ।

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ