कुछ पल का बहलाना नहीं अच्छा,
पास आपका यूँ आना नहीं अच्छा ।
अरमानों को सहलाना नहीं अच्छा,
आपका अगन जलाना नहीं अच्छा ।
खाके कसम मुकर जाना नहीं अच्छा ।
बहाने जवाब में यूँ बनाना नहीं अच्छा ।
बाकी कसक का रह जाना नहीं अच्छा,
तड़पा कर दिल का जाना नहीं अच्छा ।
किसी को बेवज़ह रुलाना नहीं अच्छा,
जाने को आपका आना नहीं अच्छा ।
मेहताब है तेरा ये आशिक़ दिल 'रवि',
आफ़ताब इसे कहलवाना नहीं अच्छा ।
' रवीन्द्र '
Powered by Froala Editor
LEAVE A REPLY