Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

सुरूर

 

 

दो कदम डगमगा चुके हैं, वक़्त अभी गिरने में है,
ज़ब्र एक जाम दे साक़ी, देर अभी शब ढ़लने में है ।

 

 

मयपरस्ती है फर्ज़ यहाँ, ग़ाफिल ना समझे वो मुझे,
सुरूर उसी का चढ़ा साक़ी, ख़ता जिसे बिसरने में है ।

 

 

' रवीन्द्र '

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ