Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

तन्हा

 

हो गया इश्क़ में, इस तरह पिन्हा हूँ,
कि बज़्म तो जवाँ, मगर मैं तन्हा हूँ ।

 

सवाल हैं, हर सूं , उसके वज़ूद पर,
ज़वाब जग ज़ाहिर, मगर मैं तन्हा हूँ ।

 

जाम है मयस्सर, फ़रह-ए-जिंदगी का,
दौर -ए- रिन्दगी है, मगर मैं तन्हा हूँ ।

 

सफ़र की हक़ीक़त, इतनी समझना,
ये काफिला है मेरा, मगर मैं तन्हा हूँ ।

 

छिपा अर्श जिसमें, बसे कहीं मुझमें,
माना ये गुफ़्तगू में, मगर मैं तन्हा हूँ ।

 

 

' रवीन्द्र '

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ