Swargvibha
Dr. Srimati Tara Singh
Administrator

उफ़ गर्मी

 

उफ़ ये गर्मी, उफ़ ये तपन,
सूखी धरती , उगले अगन,
जलते पत्ते, दहकते उपल,
लेते छाया का अवलम्बन ।

 

 

सूरज ने क्यूँ, जलना सीखा,
लगता है ये, कितना तीखा,
कठोर ह्रदय, होगा वो रुखा,
कौन अरि वो, दे रहा अगन ।

 



नहीं नदियों में, नीर बचा है,
संचय भी, दिन चार बचा है,
आशा का अब, तार बचा है,
जल्दी से बस, बरसे सावन ।

 

 

पानी पीते, पर प्यास सघन,
जल खींचे सूरज कण कण,
लेकर अब आओ, मन्द पवन,
ये अर्ज़ सुनो, दे दो जीवन ।

 

 

हे प्रभु सुनो, लो वसुधा रोती,
इन्द्र कहाँ है, अब ये कहती,
अटल कह रही, प्रीत तुम्हारी,
बरसे मेघा, कह दो घन घन ।

 

 

 

' रवीन्द्र '

 

 

 

Powered by Froala Editor

LEAVE A REPLY
हर उत्सव के अवसर पर उपयुक्त रचनाएँ